न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा एलान हुआ है ट्रंप ने घोषणा की है कि वह नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्ंस और बुच विलमोर को अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहन के लिए ओवरटाइम का भुगतान करेंगेवो भी अपने पैसे से. ट्रंप ने कहा कि सोचिए अगर एलन मस्क नहीं होता तो क्या होता इसलिए मै उसका धन्यवाद करना चाहता हूं. ट्रंप ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो मैं अपने जेब से दोनों को पैसे की भुगतान करूंगा.
बता दें कि अंतरिक्ष में भी यात्री अपना निजी नियमित वेतन प्राप्त करते हैं उन्हें सरकारी क्रमचारी के रुप में आधिकारिक यात्रा का रुप में ही माना जाता है. नासा उसके परिवहन, खाने रहने का खर्च उठाता है. वर्तमान में यह राशि 5 डॉलर प्रति दिन है. विलमोर और विलियम्स ने अंतरिक्ष में कुल 286 दिन बिताए, दोनों को 1430 डॉलर मिलते हैं.
दोनो फ्लोरिडा के तट पर ड्रैगन अंतरिक्ष यान से सुरक्षित रुप से लौटे थे दोनों अंतरिक्षमें लगभग 9 महीने तक फंसे रहे थे. जबकि उनका मिशन सिर्फ एक सप्ताह के लिए ही था.