गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: दिनों दिन बढ़ रहे भीषण गर्मी में जहाँ लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, सरकार बच्चों के पढ़ाई को लेकर जहाँ समय सारिणी निर्धारित कर रही है, वहीं बिरनी प्रखण्ड में एक हैरत करने वाला मामला सामने आया है. प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखरी में गुरुवार को शिक्षकों व ग्राम शिक्षा समिति के लोगों ने स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. इधर मामले पर ग्रामीणों ने विद्यालय के लोगों के इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण होना हास्यप्रद है. विद्यालय के लोगों को चाहिए कि बच्चों को समय से पहले कपड़ा दे दें ताकि उसका उपयोग हो सके. ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय ने बच्चों के बीच पिछले वर्ष से ही कपड़ा वितरण नही किया है, मामले पर शिक्षा विभाग ने कभी जांच तक नही की, अगर विभाग जांच करता तो स्कूली बच्चों को एक वर्ष पूर्व ही कपड़ा मिल जाता. इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव ने कहा कि पिछले साल का ही कपड़ा रखा हुआ था उसे बच्चों के बीच वितरण किया गया. बीईओ अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक का साफ लापरवाही है, भीषण गर्मी में स्वेटर बांटना गलत है, कहा कि विद्यालय के शिक्षक के कारण विभाग का नाम बदनाम होता है. मामले का जांच करता हूँ, दोषी प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.