न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया भर में मैराथन दौड़ का अपना एक अलग ही आकर्षण है, जहां लोग अपनी फिटनेस के लिए दौड़ते है और जीतने पर ट्रॉफी, मेडल या सर्टिफिकेट जैसे पारंपरिक इनाम पाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मैराथन की दौड़ में जीतने पर आपको गाय, मुर्गा, बत्तख या मछली मिले? चीन में आयोजित एक हाफ मैराथन ने इसे सच साबित कर दिखाया है और अब यह अनोखी दौड़ चर्चा का विषय बन गई हैं.
किसी को गाय, किसी को मुर्गा
चीन के जिलिन प्रांत की नॉन्ग काउंटी में आयोजित एक हाफ मैराथन और 5 किलोमीटर हेल्थ रन में प्रतिभागियों को पारंपरिक इनाम के बजाय कुछ बेहद अनोखा मिला. हां, आपने सही सुना! मैराथन जीतने वाले को मिला गाय का पुरस्कार जबकि रनर-अप को जंगली मछली दी गई. 20वीं रैंक हासिल करने वालों को मिला मुर्गा और बत्तख और 30वें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मिली 10 किलो चावल और गेहूं की बोरियां.
इस अनोखी इनामी प्रणाली के पीछे एक दिलचस्प कारण हैं. आयोजकों के मुताबिक, यह पुरस्कार स्थानीय कृषि से जुड़ी परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए थे. इसने न सिर्फ दौड़ को और भी मजेदार बना दिया बल्कि अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया. आयोजकों ने यह भी बताया कि चैंपियन को गाय के बदले 69,576 रुपये का नकद पुरस्कार लेने का भी विकल्प दिया गया था.