न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के बदायुं सिविल लाईन से एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यहां एक हिंदु लड़के ने मुस्लिम लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है. जिससे एक बेटा भी हुआ है. अब पति आरोप लगा रहा है कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है. अफरोज के पति ने पत्नी पर ये आरोप लगाया है कि वह उनके बेटे का खतना करवाना चाहती है. युवक ने एसएसपी से गुहार लगा कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने कहा है कि इससे संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है और न ही किसी अधिकारी के पास इसकी शिकायत की गई है.
112 की मदद से वापस लिया बच्चा
बतादें कि एक हलुवाई लड़के ने एरक मुस्लिम युवती से अगस्त 2023 में शादी की थी,लेकिन वहीं अक्टूबर में तलाक हो गया था. जनवरी 2024 में समझौता होने से दोनों फिर से आपस में रहने लगे, जिससे एक बेटा भी हुआ. युवक ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों के द्वारा उसपर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. युवक ने बताया कि इद के दौरान पत्नी मायके गई थी,उसे लेने वहां पहुंचा तो देखा कि उसके बच्चे को हड्डी चटाया जा रहा है. विरोध करने पर युवक ने बेटे को अपने बहन के घर ले गया. लेकिन लड़की वालों ने 112 की मदद से बच्चे को वापस मंगा लिया.
भाई पर नमाज पढ़ने का दबाव
युवक ने आरोप लगाया है कि पत्नी व उसके परिवार वाले जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का प्लान बना रहे हैं. जबरदस्ती खतना करवाना चाहते हैं. भाई पर दबाव बनाया जा रहा है कि नमाज पढ़ने को बच्चे को जबरदस्ती छीना जा रहा है. युवक ने बताया कि उसने पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना भी दी है.