मेरठ की घटना में प्रेमी के साथ रहने के लिए पति की ली थी जान यहां बच्चों की कर दी हत्या
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कभी यूपी के मेरठ में प्रेमिका ने अपनी प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने पति को ही जान से मार दिया था. वहीं अब तेलंगाना के संगाररेड्डी से इससे भी खतरनाक मामला सामने आया है जिसमें महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने बच्चों की ही जान ले ली. अपने क्लासमेट फ्रेंड के साथ रहने के लिए महिला ने अपने तीन बच्चो का गला दबा कर जान ले लिया. बता दें कि दोनों काफी पहले क्लास 9-10 में बहुत अच्छे दोस्त थे, वहीं कुछ अरसे पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी. पुलिस ने इस मामले मे 30 वर्षीय रजिता और उसके प्रेमी शिवकुमार को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले में जो खुलासा हुआ है ये हैरान कर देने वाली है.
अचानक से 10वीं के क्लासमेट से हुई मुलाकात
पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले ही शिवकुमार व रजिता की मुलाकात हुई थी. बता दें कि रजिता और चेन्नैया साल 2013 में शादी की थी, उस दौरान रजिता 30 साल की और चेन्नैया 50 साल का था. बतायाजा रहा है कि उम्र का ये अंतर भी फासले का कारण बना है. पुलिस ने बताया कि दोनों दंपतियों के बीच हमेशा झगड़े होते थे. इसी बीच 6 महीने पहले एक 10वीं के क्लासमेट से रजिता की मुलाकात हुई. यही मौका था कि दोनों के बीच पुराना प्यार फिर से बहाल हो गया. दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों शादी के फैसले कर लिए और नई जिंदगी शुरु जिंदगी शुरु करने के लिए रजिता ने अपने बच्चों तक को रस्ते से हटवा दिया.
तीन बच्चों का गला घोंट कर ले ली जान
असल में रजिता के साथ रहने के लिए शिवा ने ही ये तय किया था कि उसे अपने बच्चों से अलग रहना होगा, तभी वो शादी करेगा. ऐसा सुनने के बाद रजिता ने अपने बच्चो का कत्ल करने का प्लान बनाना शुरु कर दिया. संगारेड्डी के एसपी ने बताया कि रजिता ने अपने बच्चे को तौलिए के इस्तेमाल से दम घोंट कर मार दिया. वाटरटैंकर चलाने का काम करने वाला चेन्नैया जब देर से घर लौटा तो उसने बताया कि उसे पेट में काफी दर्द हो रहा है. रजिता ने बताया कि उसने भी बच्चे को दही चावल खिलाया था जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. पुलिस ने बताया कि दर्द और बेहोश का बात सुनने के बाद बच्चों को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया. इस मामले मे अस्पताल कर्मियों को जब संदेह हुआ फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. फिर पूरा मामला खुल कर सामने आ गया कि महिला ने अपने तीनो बच्चों को गला घोंट कर जान से मार दिया. तीन बच्चों में से एक बच्चा 12 साल दूसरा 10 साल वहीं तीसरा 8 साल का था. संगाररेड्डी और मेरठ हत्याकांड मामले में एक बात कॉमन है दोनों क्लास रियुनियन के चलते ऐसे घटना को अंजाम दिया. दोनों प्रेमी प्रेमिका कई साल के बाद मिले तो दोनों की पुरानी याद ताजा हो गई और कहानी का अंत कत्ल तक पहुंच गई.