प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रमुख सुशीला देवी,उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल व पंचायत समिति सदस्यों की टीम ने एफसीआई गोदाम से जविप्र के राशन उठाव की जांच की. प्रमुख और उपप्रमुख ने प्रभारी एजीएम को डीलरों को कम राशन नही देने का निर्देश दिया. कहा कि निर्धारित मात्रा में ही जविप्र डीलरों को राशन गोदाम से देना हैं. जांच के दौरान छिपादोहर के डीलर गोदाम से राशन का उठाव कर रहे थे.
उक्त डीलर को निर्धारित मात्रा में राशन दिलाया गया. उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद को बुलाकर कहा गया कि कोई डीलर गोदाम से राशन कम नही लेगा. यदि गोदाम से राशन कम मिलता है तो तुरंत प्रमुख सहित हम सभी को इसकी सूचना दें. तुरंत एक्शन लिया जाएगा. उन्होने बताया कि सभी पंचायत समिति सदस्यों को कहा गया है कि अपने निगरानी में जविप्र दुकानों में कार्डधारियो को सही मात्रा में राशन का वितरण कराना सुनिश्चत करे. कम राशन कार्डधारियों को हरहाल में वितरण नही होने देना हैं.
वही दूसरी ओर बता दें कि जनसेवक के पद पर आसीन अरविंद कुमार रवि पर अधिकारियों की मेहरबानी कहे या कृपा कहना लाजमी होगा. दरअसल अरविंद कुमार रवि कई वर्षों से जनसेवक के पद पर आसीन है उन्हें कुछ वर्ष पहले पंचायत सेवक का प्रभार दिया गया. उसके बाद अब प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी व प्रभारी मनरेगा बीपीओ का प्रभार दिया गया. एक एक साथ चार पद को संभाल रहे. जो जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. अब देखना होगा कि क्या कार्रवाई की जाती है या फिर आलम बदस्तूर जारी रहता हैं. वही दूसरी और प्रमुख सुशीला देवी ने कहा कि डीलरों के द्वारा शिकायत किया गया था कि 500 ग्राम से 1 किलो ग्राम तक राशन कम दिया जा रहा था. जिसे लेकर एजीएम को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में अगर राशन कम दी जाती है तो कारवाई की जाएगी.
गरीबो का अनाज खाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा.