झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 25, 2024 यीशु के जन्म लेते ही खुशी से झूम उठा हजारीबाग का मसीही समाज
ईश्वर हमसबों से प्यार करता हैं, प्रेम भाईचारिगी की सीख को आत्मसात करने की जरुरत बिशप आनंद
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: 24 दिसंबर की रात मसीही समाज के लोग प्रभु यीशु के जन्म का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही घड़ी की सूची 12 बजे पर पहुंची वैसे ही यीशु का आगमण की खुशी में लोग झूमने लगे. मसीही समाज के युवक गुवतियों ने आज यीशु राजा चरनी में प्रभु राजा चरनी में मधुर गीत के साथ हैप्पी क्रिसमस, मेरी क्रिसमस का आगाज किया. हजारीबाग धर्मप्रांत के बिशप आनंद जोजों ने महागिरिजा घर के चरनी में चालक वीशु के चरणी को चूमकर आशीष लिया. बिशप की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई.
बिशप ने इस मौके पर कहा कि प्रभु यीशु का जन्म पिता परमेश्वर के प्रेम का प्रतीक चिंह हैं. ईश्वर हम सबो से प्यार करता है, किसी से नफरत नहीं यह इस बात से सिद्ध होता है कि ईश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को इस संसार में भेजा. हम सब का जीवन उनके द्वारा ही प्राप्त हुआ हैं. कैथोलिक चर्च में मध्य रात्रि मिस्सा पूजा हुई. इसके पहले जिले के सभी गिरिजाघरों में मिस्सा पूजा हुई जिससे काफी संख्या में ईसाईधर्मावलंची शामिल हुए. क्रिसमस को लेकर गिरिजा घर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. क्रिसमस पर्व को लेकर युवा वर्ग में बेहद खुशी था. इस मौके पर सभी पुरोहित, धर्म बहने और अनुयायी मौजूद थे. क्रिसमस को लेकर हॉली क्रॉस सोशल सोसाइटी, बीटीआई सहित अन्य संस्थानों में भी चरनी बनाकर आकर्षक तरीके से सजाया गया हैं.