न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत के सड़वाहा गांव में कुआं में डूबने से पांच व्यक्ति की मौत की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बता दें कि मोटरसाइकिल धोने को लेकर हुई विवाद में सुंदर करमाली व उनकी पत्नी के आपसी कहल और विवाद के कारण गांव के अन्य व्यक्ति मौत हो गई. एक तरफ जहां पूरा गांव व आसपास नव वर्ष की ख़ुशी में सराबोर था तो वही दूसरी तरफ पति पत्नी की आपसी कलह में बचाने वाला व्यक्ति अपनी जान गवां दिया. जिसके कारण पूरा गांव मातम में पसर गया.
गांव में पसरा मातम का माहौल
इतनी बड़ी ख़ुशी के दिन में पूरा गांव मातम में पसर गया. दरअसल, यह घटना मोटरसाइकिल धोने को लेकर विवाद हुई जिसके कारण पति पत्नी में धक्का-मुक्की में साफ-सफाई कर रहे मोटरसाइकिल कुआं में जा गिरा और यह घटना हुआ सीधे कुआं में जा गिरा, जिसके कारण कुआं पूरा पेट्रोल से गैस भर गया. आनन-फानन में गांव के ही सुंदर करमाली, पिता ईश्वर करमाली, राहूल करमाली पिता रवी करमाली, सुरज भुइयां पिता महाबीर भुईयां, विनय करमाली व पंकज करमाली पिता गोपाल करमाली एक ही परिवार के दो भाई बचाने को लेकर कुआं में कूद पड़े लेकिन बचाने वाला दुबारा बाहर नही निकल पाया जिसमें एक ही परिवार का दो शामिल है. जिसके कारण घर का चिराग बूझ गया. बताते चले की आपसी पति-पत्नी को बचाने को लेकर पांच दोस्त अपनी जान गवां दी. सभी का उम्र लगभग 25 से 28 वर्ष तक का बताया जा रहा है.
सभी मृतक में चार करमाली समाज व एक भूईयां समुदाय से आता है. फ़िलहाल दो व्यक्ति को एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए संतावना के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वही इस घटना के बाद मृतक परिवार में रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलत ही चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार दल बल के साथ अपनी टीम के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले कर कागजी कार्रवाई कर सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.