न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जल्द ही आसमान में चंद्रमा ठहरने वाला है. हर 18.6 साल बाद ऐसा होता है. बता दें, चांद क्षितिज (Horizon) पर सबसे ज्यादा दूरी से उदय (rise) और अस्त होगा. वहीं दोनों प्राकृतिक घटनाओं (Natural events) के बीच का समय भी बढ़ जाएगा. बता दें कि चंद्रमा के घुमाव का एक समय चक्र है. इसकी वजह ये है कि सूरज की तरह चंद्रमा एक ही रास्ता में नहीं नहीं चलता. अगर अपने भी पोजिशन देखा होगा तो इसमें लगातार बदलाव होता है.
जानिए कब देख सकते हैं ये अद्भुत नजारा?
यह नजारा सितंबर 2024 (September 2024) से मार्च 2025 के बीच देखने को मिलेगा. अगर आपके यहां आसमान साफ रहा तो आप इस खगोलीय नजारे (Astronomical views) का भरपूर आनंद ले सकते हैं. इसे देखने का बेहतर समय चंद्रमा के उगने और अस्त होने का समय होता है.