न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ग्वालियर में राजामंडी क्षेत्र में एक महिला आधी रात को घरों के डोरेबेल बजाकर गायब हो जाने की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है. सीसीटीवी में भी इसकी हरकतों को कैद कर लिया है. इसकी वजह से इलाके में भय व डर का माहौल फैल चुका है. वहीं लोग डर भगाने के लिए पूजा पाठ शूरू कर दिया है. यह महिला आधी रात को गलियों में घुमती हुई नजर आती है औऱ घरों की डोरबेल बजाकर गायब हो जाती है. महीला की इस हरकत को कई लोगों ने अपने सीसीटीवी में कैद कर लिया है. लेकिन महिला का चेहरा इसमें साफ नहीं दिख पा रहा है.
सीसीटीवी में देखा गया है कि महिला को देखते ही आसपास के कुत्ते व गाय वगेरह भागने लगते थे. कुछ लोग इसे भुत प्रेत से जोड़ कर देख रहे है तो वहीं कुछ लोग इसे शारिरीक तत्व का रुप बता रहे हैं.
यह कोई पहली घटना नहीं है जो सामने आ रही हो कुछ साल पहले इस तरह की घटना सामने आई थी जिसमें महिला डोरबेज बजा कर गुम होने की खबर सामने आई थी.
इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाया गया है. रहस्मयी महिला के कारण लोगों में एक अलग तरह का डर बैठा हुआ है. कई घरों में इसको लेकर पूजा पाठ करना शुरू कर दी है. लोग हनुमान चालीसा तक पढ़ना शुरु कर दिए हैं.