मो. वसीम/न्यूज़11 भारत
महुआडांड़/डेस्क: महुआडांड़ गांव-गांव तक पक्की सड़क निर्माण कराकर ग्रामीणों को शहर से जोड़ने की योजना भले ही सरकार की प्राथमिकता में शामिल हो, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही नजर आती है. दरअसल, महुआडांड़ प्रखंड के पंचायत रेगाइ ग्राम परही से नवाटोली जोड़ने के लिए लगभग 10 वर्ष पहले ग्रामीण सड़क बनाई गई थी. लेकिन हालत काफी जर्जर हो गई.ऐसे में इस पथ पर चलकर आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों को इस पथ पर यात्रा करने के लिए 10 बार सोचना पड़ता है.राजेश्वर नागेसिया ,मंतू नागेसिया, विनोद नगेसिया सुनील नगेसिया, संदीप नगेसिया, रामप्रीत नगेसिया ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इतनी खराब हो गई है कि इस पर चलना भी मुश्किल हो गया है.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क बन जाती तो आने जाने में काफी सहूलियत होती, वही उनके समय की भी बचत होती.ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जरूरत इस बात की है कि ऐसी सड़कों पर सरकार पहले ध्यान दें और प्राथमिकता के साथ इसे दुरुस्त कराएं ताकि गांव और शहर की दूरियां सिमट सके.