Thursday, Apr 3 2025 | Time 00:21 Hrs(IST)
देश-विदेश


1 अप्रैल से बदल गए बैंकिंग सेक्टर के ये नियम, जानिए क्या-क्या हुआ बदलाव

1 अप्रैल से बदल गए बैंकिंग सेक्टर के ये नियम, जानिए क्या-क्या हुआ बदलाव

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: दिल्ली सहित देशभर में 1 अप्रैल 2025 से नए महीने के साथ-साथ नए वित्तीय वर्ष की भी शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही बैंकिंग सेवाओं में कई महत्वपूर्ण बदलाव भी मंगलवार से प्रभावी हो गए हैं. इन बदलावों से दिल्ली में न केवल बैंक की छुट्टियों के कारण सेवाएं प्रभावित होंगी, बल्कि कई नए नियम भी लागू हो गए हैं, जो ग्राहकों के लेन-देन और बैंकिंग अनुभव को बदल सकते हैं. आइए जानते हैं, ये बदलाव क्या हैं और इनका लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

 

बैंकिंग सेक्टर में लागू होने वाले नए नियम

 

1. UPI आईडी एक्टिवेशन नियम  

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए दिशा-निर्देशों के तहत, यदि किसी ग्राहक का यूपीआई से लिंक मोबाइल नंबर लंबे समय तक निष्क्रिय रहता है, तो संबंधित यूपीआई आईडी को बंद किया जा सकता है.

 

2. न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) की नई शर्तें  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे प्रमुख बैंक अपने खाताधारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस नियमों में बदलाव कर सकते हैं. दिल्ली के शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को अब 5 से 10 हजार रुपये तक का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना अनिवार्य हो सकता है.

 

3. पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य  

5000 रुपये से अधिक मूल्य के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू किया जा सकता है. यह सुरक्षा उपाय अनधिकृत लेन-देन को रोकने में मदद करेगा.

 

4. क्रेडिट कार्ड और एफडी में बदलाव  

कुछ बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड के फायदों में संशोधन किया जा सकता है. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी बदलाव संभव है.

 

5. एटीएम निकासी और डिजिटल बैंकिंग सुधार  

एटीएम से नकद निकासी की सीमा में बदलाव हो सकता है. साथ ही, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.

 

ग्राहकों के लिए सुझाव  

इन नए नियमों और बैंक अवकाशों को ध्यान में रखते हुए, ग्राहकों को अपनी बैंकिंग गतिविधियों की पहले से योजना बनानी चाहिए. यूपीआई आईडी को सक्रिय रखना, न्यूनतम बैलेंस सुनिश्चित करना, और डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को समझना फायदेमंद रहेगा.

 


 

 
अधिक खबरें
ऑफिस है या जेल! इस कंपनी में फोन कॉल व खाने पर है विशेष सख्ती..
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:07 PM

चीन की एक कंपनी पर एक बड़ा गंभीर आरोप लगे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा मचा हुआ है. निगरानी कैमरों के तहत अपने कर्मचारियों पर नजर रखी गई है. कोई भी जब ऑफिस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारी मात्रा में जुर्माना लगाया जाता है.

आखिर क्या है वक्फ बोर्ड? पूरे देश में बना है चर्चा का विषय, आईए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में..
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 4:14 PM

क्फ बोर्ड का इतिहास ब्रिटिश शासन काल में ही शुरु हो गया था. कहा जाता है कि 1913 में इस बोर्ड की शुरुआत हुई थी और 1923 में इस अधिनियम को बनाया गया था. 1954 में वक्फ बोर्ड में संशोधन किया गया था. जिसके बाद 1964 में केंद्रीय वक्फ परिषद की स्थापना हुई थी

Waqf Amendment Bill में क्या-क्या है शामिल? किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान, समझे पूरी बात
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 4:03 PM

वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश हो गया. इसके बाद इस बिल को पास करने के लिए वोटिंग की जाएगी. इस बिल को सरकार आज ही यानी बुधवार 02 अप्रैल को ही पास करने की तैयारी में है. वहीं विपक्ष की बात करें तो वह लगातार इस बिल का विरोध कर रही है. सरकार तो इसे राज्यसभा में पेश कर वह से भी पास कराने की तैयारी में जुट गई है. इस बिल के खिलाफ मुस्लिमों ने कई जगह काली पट्टियां बांधकर ईद की नमाज अदा की थी. यह उनका इस बिल का विरोध करने का तरीका था. आइये आपको बताते है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 में क्या है.

पशुपति पारस की पत्नी सहित 5 लोगों पर चिराग की मां ने लगाया आरोप, कहा- जेवर, कपड़े बाहर फेंक जड़ा ताला
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 1:59 PM

दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं. उन्होंने अपने दो देवरानियों समेत बॉडीगार्ड और ड्राइवरों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका कीमती जेवर, कपड़े और अन्य सामान घर से बाहर फेंक दिया और उनके बेडरूम और बाथरूम में ताला लगा दिया.

वंदे भारत से करें प्रभु जगन्नाथ के दर्शन, IRCTC लाया है खास टूर पैकेज, 4 दिन मिलेगा अद्भुत धार्मिक अनुभव
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 1:21 AM

अगर आप प्रभु जगन्नाथ के दर्शन की योजना बना रहे है तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई हैं. गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए यह शानदार मौका हो सकता हैं. इस विशेष टूर पैकेज में वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जिसमें यात्रा के साथ रहने और खाने की पूरी व्यवस्था भी शामिल हैं.