न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय हवाई यात्रा क्षेत्र में एक नया हंगामा मचने वाला हैं. टाटा ग्रुप की एयर इंडिया अब अपने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं. 3.5 करोड़ भारतीय प्रवासियों के लिए सस्ती हवाई टिकट्स का ऐलान कर एयर इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी हाल में बाजार में अपनी जगह बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
सस्ती टिकटों का ऑफर
एयर इंडिया ने भारतीय प्रवासियों को खुशखबरी दी हैं. अब उन्हें सस्ती हवाई टिकट्स मिलेंगी. एयर इंडिया इस कदम के जरिए अपनी पुरानी केबिन सुविधाओं के अपग्रेड करने में हो रही देरी की भरपाई करना चाहती हैं. यह घोषणा एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने गुरुग्राम में दिए गए एक इंटरव्यू में की. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए टिकटों के दाम में बदलाव इस बात पर निर्भर करेगा कि हवाई यात्रा के दौरान कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है और कौन से विमान में यात्रा हो रही हैं.
एयर इंडिया की टॉप स्ट्रेटेजी
एयर इंडिया इस समय घाटे में चल रही है लेकिन वह भारत में सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को चुनौती देने के लिए लगातार अपने विस्तार पर काम कर रही हैं. विल्सन ने माना कि एयर इंडिया का फ्लीट पूरी तरह से एक समान नहीं है, इसलिए टिकटों की कीमतें भी उसी हिसाब से तय की जाएंगी. इसके अलावा एयर इंडिया के पास ट्रांसफर टाइम को 180 मिनट तक सीमित करने की सुविधा भी है, जिससे यात्रियों का सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा.
एयर इंडिया का फ्लीट
एयर इंडिया के पास फिलहाल 198 विमान है, जिनमें से 70 विमान हाल ही में विस्तारा से मिले हैं. इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास भी 103 विमान है, जिनमें एयरबस और बोइंग दोनों ही शामिल हैं. अक्टूबर 2023 में 38 नए बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया गया था, जिनमें से 9 विमान जून तक एयर इंडिया के फ्लीट में जुड़ने वाले हैं.
अमेरिका और यूरोप के लिए उड़ानें बधाई जाएंगी
एयर इंडिया अब अपनी सेवा को और विस्तार देने की योजना बना रही हैं. पिछले साल तक एयर इंडिया अमेरिका के लिए 51 और यूरोप के लिए 80 वीकली फ्लाइट्स चला रही थी. अब कंपनी इन उड़ानों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अन्य ग्लोबल डेस्टिनेशन तक भी अपनी सेवा पहुंचाने के लिए तैयार हैं.