न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेक्सास में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 साल की जुनिपर ब्रायसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने नवजात बच्चे को बेचने की पेशकश की. यह घटना न केवल समाज के लिए एक झटका थी, बल्कि इससे जुड़े कई सवालों ने भी ध्यान आकर्षित किया.
पैसों के लिए बच्चे को बेचना
जुनिपर ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने बच्चे की तस्वीर शेयर की और लिखा कि वह एक नए परिवार को अपना बच्चा गोद देने के लिए तलाश कर रही है. लेकिन यह पोस्ट सिर्फ एक सामान्य गोद लेने की पेशकश नहीं थी. उन्होंने साफ कहा कि, इस प्रक्रिया के बदले वह पैसे चाहती हैं. इस संदेश ने बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित किया, और कई समलैंगिक जोड़ों समेत अन्य लोगों ने बच्चे को गोद लेने में रुचि दिखाई. हालांकि, मामला यहीं नहीं रुका. जब यह पोस्ट देखा गया, तो किसी ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुनिपर को गिरफ्तार कर लिया.
क्यों आया बच्चे को बेचने का ख्याल?
जुनिपर ने बाद में बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. उनका कहना था कि वह नए घर में शिफ्ट होने के लिए पैसे जुटाना चाहती थीं, और यही वजह थी कि उन्होंने बच्चे को बेचने की बात सोची. फेसबुक पर पोस्ट के बाद सात परिवारों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई, लेकिन जैसे ही जुनिपर ने पैसे की मांग की, एक परिवार 300 मील की यात्रा करके आया, लेकिन बिना बच्चे को लिए लौट गया.
मामले में वेंडी विलियम्स का अहम किरदार
इस पूरे घटनाक्रम में एक और अहम किरदार था, वेंडी विलियम्स नाम की एक स्थानीय महिला, जिन्होंने बच्चे को जन्म से पहले ही गोद लेने का प्रस्ताव दिया था. वेंडी ने जुनिपर को अस्पताल ले जाकर प्रसव करवाया और फिर बच्चे को कानूनी रूप से गोद लेने की प्रक्रिया में जुट गईं. हालांकि, फेसबुक पोस्ट को देखकर वेंडी ने जुनिपर से सवाल किए, और दोनों के बीच बहस हुई. आखिरकार, वेंडी ने चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद बच्चा सुरक्षित रहा. वेंडी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चा हमारा नहीं है, लेकिन उसकी सुरक्षा सबसे पहले है." उनके प्रयासों की वजह से बच्चा सुरक्षित रहा और इस हैरान कर देने वाली घटना ने समाज के लिए कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर दिए.