भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में शुक्रवार को विदाई सामारोह का आयोजन करके तीन पंचायत सेवक क्रमशः सुनील पांडेय, गिरधारी गोप और मनिरुद्धीन अंसारी को विदाई दी गई. कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के अन्य पंचायत सेवक और रोजगार सेवक ने सेवानिवृत्त पंचायत सेवकों को फुल माला पहनाकर, शांल ओढ़ाकर और गीता-कुरान जैसी धार्मिक ग्रंथ उपहार में देकर सम्मानित किया.
विदाई समारोह में उपस्थित गांडेय निशात अंजुम ने तीनों सेवानिवृत्त पंचायत सेवकों की कार्य की सराहना किया. बीडीओ ने कहा कि सेवानिवृति होने के बाद भी गिरधारी महतो ने पंचायत का कार्य संभाला और नव पदस्थापित पंचायत सेवक का सहयोग किया जो काबिल-ए-तारीफ है.कार्यक्रम में उपस्थित सीओ मनोज कुमार ने भी तीनों पंचायत सेवकों के कार्य की सराहना किया. कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव दिनेश हाजरा ने किया.
कार्यक्रम में बीपीओ मनोज कुमार, मनीषा टुडू, बीटीएम डॉ. विजय प्रकाश, पंचायत सचिव कलीम अंसारी रोजगार सेवक सोनालाल मुर्मू सहित प्रखंड और अंचल के कई कर्मी उपस्थित थे.