Monday, Apr 28 2025 | Time 11:21 Hrs(IST)
  • जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा-चाची की टांगी से काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
  • सरकारी सड़क को तुलग्राम गांव के दबंग लोगों ने घेरा, जांच में जुटी पुलिस
  • आईटीडीए निदेशक प्रवीण गागराई की मानवीय रूप, बच्चों के बीच पहुंच हो जाते हैं भावुक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले 6 दिनों में आंधी ,बारिश ,वज्रपात का अलर्ट
झारखंड » हजारीबाग


मनरेगा योजना में गड़बड़-झाला: हजारीबाग में मजदूरों की जगह जेसीबी से बन रहा है बिरसा सिंचाई कूप

रातो-रात बनकर तैयार हो गया मनरेगा योजना के तहत कूप, सरकारी एजेंसियां मौन
मनरेगा योजना में गड़बड़-झाला: हजारीबाग में मजदूरों की जगह जेसीबी से बन रहा है बिरसा सिंचाई कूप
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों का पलायन रोकने व गांव में ही रोजगार देने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मनरेगा योजना के तहत कई तरह की विकास योजनाओं को संचालित किए जा रहे हैं. परंतु केरेडारी प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना में गड़बड़ झाला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. केरेडारी प्रखंड मुख्यालय से मनरेगा योजना की स्वीकृति के पश्चात् ही सभी पंचायतों में मजदूर के जगह पर मशीन से खुदाई कर राशि की निकासी धडल्ले से किया जा रहा है, इसके बदले सबंधित कर्मियों के बीच नजराना बांटकर राशि का दुरपयोग किया जा रहा है. 

 

प्रत्येक महीने मनरेगा के तहत संचालित कुप व डोभा में जेसीबी का उपयोग बिचौलियो द्वारा किया जाता है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. एक ताजा उदाहरण में केरेडारी प्रखंड के पेटो पंचायत में बिरसा सिचाई कूप योजना से कई कूप निर्माण जेसीबी मशीन से कराया गया है. एक रात में ही जेसीबी मशीन के द्वारा पूरा कूप तैयार कर दिया जाता है, जहां मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं मेट के मिली भगत से पूरे योजना का राशि मनरेगा में रजिस्टर्ड मजदूरों से डिमांड मार कर पूरा राशि निकाल लिया जाता है.

 

सूत्रों के मुताबिक, पेटो मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साव के द्वारा पेटो बुढ़िया माता सड़क स्थित भूमि संरक्षण से तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमे उनका खुद का पोपलेन मशीन काम कर रहा है, सूत्रों को कहना है कि यह मशीन दिन में तालाब निर्माण का कार्य करता है और रात के अंधेरे में कूप की खुदाई करता है. इसके अलावा बीते चार दिन पूर्व पेटो पंचायत में पूजा देवी के योजना में भी जेसीबी मशीन से रातों रात कूप की खुदाई करवाकर तुरंत बांधना शुरू कर दिया है, वही, बीते बुधवार रात्रि भी बिरसा सिचाई योजना में पोपलेन मशीन से काम करवाया गया है. 

 

इस संबंध में पेटो पंचायत के रोजगार हारून रशीद का कहना है कि कूप का निर्माण लाभुक स्वयं करते है. प्रखंड में मनरेगा योजना द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना के मुताबिक लगभग सभी पंचायतों में वैसे तो जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा जिसमे एक लाभुक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जिस पंचायत के मुखिया के पास जेसीबी मशीन एवं पोपलेन है वो मनरेगा योजना में धडल्ले से उपयोग करें बशर्ते मशीन मुखिया का होना चाहिए, जिससे की मास्टर रोल भुगतान में मुखिया आसानी से हस्ताक्षर कर देंगे, वरना अगर दूसरे के मशीन का उपयोग करने के पश्चात मुखिया भुगतान के समय हस्ताक्षर करने से साफ इंकार कर देते हैं.

 

पंचायत सचिव पुनपुन कुमारी ने कहा कि योजना स्थल पर पहुंचकर योजनाओं की जांच कर लाभुक पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, मनरेगा के बीपीओ सुमन कुमार शर्मा ने कहा कि पेटो में जेसीबी से कार्य होने की सूचना मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
अधिक खबरें
पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया

ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 10:10 PM

एनटीपीसी केडी परियोजना से कोयला ढुलाई कर रही ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार पांडू के अबेड़कर मुहल्ला निवासी विकास कुमार उम्र 40 वर्ष पिता तेतर राम की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ओएसएल कंपनी के वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगने से हाइवा पूरी तरह से जल गया. घटना स्थल में पहुंचे पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर वाहन को जलता हुआ देखते रहे. विकास के दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तड़प रहे विकास के शरीर को इलाज के लिए हजारीबाग ले कर पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. विकास के मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा, नौकरी के मांग को लेकर 2.30 बजे से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम कर दिया.

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी में सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 4:32 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी 5 वाहन में टक्कर होने से 14 लोग घायल जिसमें जिसमें चार लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर सामने आ रही है.

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आये 3 बच्चे, एक की मौत
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:56 AM

बरही थाना क्षेत्र के बरही के धनबाद रोड में स्थित मदरसा ताफ़ूजे इस्लाम के समीप सड़क हादसे में 13 वर्षीय मो. हसन की मौके पर मौत हो गई हैं. वह अपने दो दोस्तों के साथ पैदल मदरसा पढ़ने जा रहा था. तभी धनबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मो. हसन की मौके पर ही मौत हो गई.