रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा के समीप ग्रामीणों ने दुधारू मवेशियों से भरा कंटेनर सहित दो पिकअप वैन को पकड़ कर डुमरी पुलिस के हवाले कर दिया हैं. ग्रामीणों के अनुसार, मवेशियों से भरा कंटेनर पहले से खराब खड़ा था. सुबह-सुबह कुछ लोग इस कंटेनर से पशुओं की आवाज सुने तो जांच किया तो पाया कि कंटेनर में खचाखच दुधारू मवेशी लदा हुआ हैं.ग्रामीणों ने चुपचाप डुमरी पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर डुमरी पुलिस द्वारा कंटेनर को किसी तरह थाना ले आई हैं. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर में छिपे तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं.बताया जाता कि, यह तीनों चालक उपचालक एवं एक सहायक हैं. पशुओं से लदा कंटेनर बंगाल जा रहा था. इसी बीच कुलगो टोल प्लाजा के पास खराब हो गई. इधर पुलिस कंटेनर मे लदे पशुओं गिनती व जप्ति सूची बनाते हुए आगे की कार्रवाई में लग गई है. जबकि ग्रामीणों के द्वारा कंटेनर चालक से पूछताछ की गई तो उन्होंने गौ तस्करी के लिए ऊपर से सेटिंग बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.