न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पांचवें चरण में आज 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. आज पांचवें चरण के मतदान में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता 94732 मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपने प्रतिनिधि को सुनेंगे. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहे है.बता दें कि 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान पर है.
पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, झारखंड की 3 बिहार की 5, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीटों पर मतदान होना है. वहीं पांचवें चरण में बाकि चरणों के मुकाबले सबसे कम सीटों पर मतदान यानि कि 49 सीटों पर मतदान हो रहा है.पांचवें चरण में चुनाव प्रक्रिया का 9 लाख 47 हजार कर्मचारी संचालन कर रहे है. पांचवें चरण में 5409 वोटर थर्ड जेंडर है. वहीं वृद्ध मतदाताओं की संख्या लगभग 7 लाख 81 हजार है. इसके साथ ही 100 साल अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के 24,792 मतदाता है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 7 लाख 3 हजार है.
पांचवें चरण के मतदान में बिजनस मैन अनिल अंबानी, अभिनेता अक्षय कुमार, फरहान अख्तर और BSP अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यंत्री मायावती ने भी मतदान किया है.
अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में मतदान करने के बाद कहा कि मेरा भारत विकसित रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने वोट किया है. पूरा हिंदुस्तान इसी को ध्यान में रखते हुए वोट करे.
अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी बहन जोया अख्तर के साथ वोट डाला. फरहान ने कहा कि उन्होंने गुड गवर्नेंस को वोट किया है.
BSP अध्यक्ष मायावती ने वोट डालने के बाद कहा कि सभी से मैं अपील करती हूं कि घरों से बाहर से निकल कर वोट करे. इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनितिक दलों से अनुरोध किया है कि वे विकास और कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दें.
वहीं पांचवें चरण में कई मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद होने वाली है. पांचवें चरण में कई बड़े नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा, दिनेश सिंह, राहुल गांधी, पीयूष गोयल, चिराग पासवान और रोहिणी आचार्य के किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा.