न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंस्टाग्राम पर कंटेंट पोस्ट करते टाइम ज्यादातर लोग कुछ गलतियां बार-बार दोहराते हैं. जिसकी वजह से उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने के बजाय घटने लगते हैं. नहीं तो रुक जाते हैं. इंस्टाग्राम पर अगर आप ये 3 गलतियां नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट बेहतर ग्रो कर सकता हैं. आपके प्रोफाइल विजिट बढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे और आपकी रील्स पर व्यूज भी बढ़ सकते हैं.
आइए जानते है इसके बारे में:
कई लोग अच्छी रील्स तो बनाते है लेकिन उसकी क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते. अगर आपकी रील का विजुअल और ऑडियो क्लियर नहीं है तो लोग आपका कंटेंट देखने में दिलचस्पी नहीं दिखाते. खासकर रील्स के लिए हाई-क्वालिटी का ऑडियो और विजुअल बेहद जरुरी हैं. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपका कंटेंट देखने में आकर्षक हो और सही तरीके से ऑडियो भी क्रिस्प हो.
कितनी देर की हो रील्स?
क्या आप भी लंबी रील्स अपलोड करते हैं? तो ये आदत तुरंत बदल डालें. आजकल लोग छोटी और असरदार रील्स देखना पसंद करते हैं? कोशिश करें कि आपकी रील्स 30 से 45 सेकंड के बीच हो. ज्यादा लंबी रील्स देखकर लोग बोर हो सकते है और अगर रील बहुत छोटी होगी तो आपका मैसेज पूरा नहीं पहुंच पाएगा. इसलिए टाइमिंग का ध्यान रखें और छोटे लेकिन दमदार मैसेज के साथ अपनी रील्स अपलोड करें.
हैशटैग, मेंशन और फिल्टर आदि?
बिना जरुरत के हैशटैग इस्तेमाल करना बंद करें. हैशटैग जरुरत और वीडियो के हिसाब से ही लगाएं. अगर वीडियो में फिल्टर लगाया जा सकता है तो उसे इस्तेमाल करें. लोगों को मेंशन करें. इससे आपके मेंशन किए गए फ्रेंड के फ्रेंड्स भी आपको देख सकेंगे.
रील्स अपलोड करने की टाइमिंग
रील्स अपलोड करते समय टाइमिंग का ध्यान रखें. सुबह 6 बजे, 9 बजे, 12 बजे के बाद शाम 3 बजे, 6 बजे और 9 बजे कंटेंट पब्लिश करें.