न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारे रोजमर्रा के बातचीत में 'BYE' एक ऐसा शब्द है, जिसे हम किसी से मिलने के बाद या बात खत्म करते वक्त इस्तेमाल करते हैं. चाहे वह किसी दोस्त से हो, रिश्तेदार से या फिर ऑफिस के सहयोगी से, हम हमेशा 'BYE' कहकर अलविदा लेते हैं. यह शब्द हमारे डेली लाइफ का हिस्सा बन चुका है और हम बिना किसी संकोच के इसे अपनी बातचीत में इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 'BYE' का फुल फॉर्म क्या होता हैं? क्या यह सिर्फ एक छोटा सा शब्द है या इसका कुछ गहरा अर्थ भी छिपा हैं?
BYE का फुल फॉर्म
BYE का असली मतलब सिर्फ अलविदा नहीं बल्कि इसके पीछे एक गहरी भावना छिपी हैं. 'BYE' का फुल फॉर्म होता है Be With You Everytime. मतलब जब किसी से कहते है BYE तो इसका मतलब है कि आप चाहते है कि वह शख्स हमेशा आपके साथ रहे, चाहे आप Physically एक-दूसरे के पास हो या नहीं.
क्यों और कब करते है 'BYE' का इस्तेमाल?
'BYE' शब्द का प्रयोग सदियों से चलता आ रहा है लेकिन आजकल यह हमें एक सामान्य तरीके से अलविदा कहने का शब्द बन चुका हैं. इस शब्द की शुरुआत इंग्लैंड में 'Goodbye' से हुई थी, जो बाद में 'BYE' के रूप में बदल गया. इस शब्द का इस्तेमाल इतना आम हो गया है कि यह अब हर भाषा और संस्कृति में पॉपुलर हो चुका हैं. तो अगली बार जब आप किसी से कहें तो इस बात का जरुर ध्यान रखें.