न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई से एक ब़ड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है , जहां ब्रेक अप के बाद लड़के ने लड़की की नीजि वीडियो लड़की के मम्मी और चाची को भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने युवती के शिकायत पर छानबीन शुरु कर दिया है. 20 वर्षीय युवती ने अपने शिकायत में कहा कि वो कर्नाटक मे तोहिफ शरीफ नाम के शख्स के साथ रिलेशन में थी.
एयरहोस्टेज का कोर्स करती है लड़की
24 जनवरी से लड़की एयरहोस्टेज का कोर्स करने के दोरान लड़के के साथ सहमति से शारिरिक संबंध बनाए थे. इस बीच तोहिक ने गुप्त रुप से वीडियो शुट कर लिया था. 19 जून के दोनों आपस में मिले और चरित्र संदेह कर दोनों के बीच मारपीट भी हुई. जिसके बाद युवती ने अपने चाचा के मदद से तोहिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं युवती के माता पिता ने भी अपने तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज की. इसी से नाराज होकर तोहिक ने प्रायवेट वीडियो मां औऱ चाचा को भेज दिया. वीडियो भेजे जाने के बाद युवती डिप्रेशन में चली गई. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.