न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत देश एक धर्म निरपेक्ष राज्य. यहां हर धर्म का का सम्मान किया जाता है और यहां हर समुदाय और धर्म के लोग मिलकर रहते है. लेकिन ऐसे में क्या आपके मन में कभी भी ऐसा सवाल आया है कि भारत में किस धर्म के लोगों के पास सबसे ज्यादा पैसे होते है. आइये आपको इस बारे में जानकारी देते है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल सम्पाती का 90 प्रतिशत हिस्सा इमारतें और जमीन में है. इसका मतलब भारत में असली अमीर वही है जिसके पास ज्यादा अचल संपत्ति है. भारत में आबादी के हिसाब से देखा जाए तो मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या यहां 12 प्रतिशत है. उनके पास भारत में मौजूद संपत्ति का 8 प्रतिशत का हिस्सा है. वहीं अगर हिन्दू समुदाय की बात करें तो यह आंकड़ा काफी ज्यादा है.
हिंदू समुदाय की बात करें तो भारत में कुल आबादी में 22.28% उच्च जाति के हिंदू शामिल है. इनके पास कुल संपत्ति का 41% हिस्सा है. इसका मतलब यह है कि उनके पास उनकी जनसंख्या से दोगुनी संपत्ति है. बता दें कि हिंदू समुदाय के लोगों में ऊंची जातियों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. इसके बाद आते है पिछड़ा आर्ग और इसके बाद आते है SC और ST, इनके पास तुलनात्मक रूप से कम संपत्ति है. इस रिपोर्ट से यह साफ पता चलता है कि सिर्फ धर्म पर ही संपत्ति का असली खेल नहीं है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर भी यह निर्भर करता है. भारत में आज भी कई समुदाय असमानता से जूझ रहे हैं. कुल मिलाकर, यह साफ़ है कि भारत में संपत्ति का बंटवारा समान नहीं है. संपत्ति कुछ ख़ास वर्गों के पास ज्यादा है. वहीं देश के कुछ समुदाय को आज भी आर्थिक विकास की जरूरत है.
नोट: यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.