Friday, Feb 21 2025 | Time 01:14 Hrs(IST)
देश-विदेश


Whisky या Beer? जानें आखिर सेहत को हो सकता है किससे सबसे ज्यादा नुकसान और उससे बचने के उपाय

Whisky या Beer? जानें आखिर सेहत को हो सकता है किससे सबसे ज्यादा नुकसान और उससे बचने के उपाय

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: बियर व्हिस्की से कहीं ज्यादा हार्ड होता हैं. क्योंकि यह एक तरह का स्पिरिट हैं. स्वास्थ्य के हिसाब से देखें तो यह काफी ज्यादा हानिकारक हैं. इसमें कैंसर का कारण बनने वाला इथेनॉल मौजूद होता हैं. व्हिस्की की तुलना में बियर सस्ती होती हैं. इसमें अल्कोहल की मात्रा कम होती हैं. व्हिस्की में भारी मात्रा में इथेनॉल होता है, जो कैंसर का कारण बनता हैं. बियर में विटामिन B, पोटैशियम, बायोटिन आदि जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. यह लड़कियों को पीरियड्स में ऐंठन से राहत भी दिला सकता हैं. 

 

ओवरऑल हेल्थ के लिए शराब काफी ज्यादा नुकसानदायक 

अगर आपको शराब पीने की लत है तो समय के साथ आपको पुरानी बीमारियों के साथ और दूसरी कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इसके कारण हाई बीपी, दिल की बीमारी, लिवर की बीमारी, पाचन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं शराब की लत के कारण ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर, गले का कैंसर, स्वरयंत्र से लेकर मलाशय में कैंसर होने तक का जोखिम हैं. 

 

व्हिस्की कितना रिस्की 

व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है, जिसमें करीब 30% से 65 % तक अल्कोहल हो सकता हैं. यह ड्रिंक विभिन्न ब्रांड में अलग-अलग अल्कोहल की मात्रा के साथ उपलब्ध हैं. इसे बनाने के लिए गेहूं और चार्ली को फॉर्मेट किया जाता हैं. फर्मेंटेशन के बाद उसे कुछ समय के लिए ओड कास्ट के लिए रखा जाएगा. 

 

बियर में सबसे कम रिस्क 

बियर को तैयार करने के लिए फल और साबुत अनाज के रस का इस्तेमाल किया जाता हैं. इसमें अल्कोहल की मात्रा बहुत कम होती है. जो 4-8 प्रतिशत हैं. हालांकि बियर या शराब दोनों ही सेहत के लिए नुकसानदायक होता हैं. इसलिए ये जरुरी है कि इसे सीमित मात्रा में ही लिया जाए और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया जाए.

 

अधिक खबरें
इस कंपनी का है अलग-सा फंडा, टॉयलेट रूम में मिलेंगे सिर्फ 2 मिनट वरना बार-बार इस्तेमाल करने पर लगेगा इतने रूपए का जुर्माना
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 12:43 PM

विदेश की चीजें लोगों को काफी लुभाती हैं. वे हमेशा इंडिया की दूसरे देश के साथ तुलना करते रहते हैं. ऐसे में इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर और जानकर हर कोई चौंक जाए. चीन में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए टॉयलेट इस्तेमाल करने का एक अजीब और सख्त नियम लागू किया है, जिससे इंटरनेट पर पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई हैं.

अरे ये क्या! ब्यूटी पार्लर से सज कर आई थी दुल्हन, दूल्हे की गाड़ी पंचर कर बॉयफ्रेंड संग हो गई फरार
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 11:47 AM

यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जहां एक दुल्हन शादी के रिसेप्शन के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो जाती हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान यह अजीब घटना घटी और दूल्हे के साथ ऐसा मजाक हुआ कि उसकी खुशी पलभर में काफी बदल गई.

चाय-सिगरेट की यारी पड़ जाएगी सेहत पर भारी, इसे 'Deadly Combination' कहने वाले ये पढ़कर पड़ जाएंगे सोच में, जानें पूरी सच्चाई
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 11:15 AM

चाय और सिगरेट ये दो ऐसी चीजें है, जिन्हें एक साथ कई लोग पसंद करते हैं. खासकर ऑफिस जाने वाले लोग, जो चाय-सिगरेट के कायल होते हैं. वे जितनी बार ब्रेक पर बाहर निकलेंगे, वो चाय के साथ एक-दो सिगरेट पीने जाएंगे. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि ये डेडली कॉम्बिनेशन आपकी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. आइए जानते है चाय-सिगरेट के इस कॉम्बिनेशन का पूरा सच.

क्या आप भी डालते है चाय में अदरक घ‍िसकर या कूट कर, तो हो जाए सावधान! 90% लोगों को नहीं पता सही तरीका
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 10:12 AM

चाय के बिना सुबह की शुरुआत अधूरी मानी जाती है और जब उसमें अदरक डालने की बात आती है तो यह कई लोगों के एक ताजगी और स्वास्थ्य का अहम हिस्सा बन जाता हैं. हालांकि क्या आप जानते है कि चाय में अदरक डालने का सही तरीका क्या है? सच तो ये है कि 90% लोग सही तरीका नहीं जानते और इससे चाय के स्वाद और स्वास्थ्य लाभ पर असर पड़ता हैं.

बे मौसम बारिश ! टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव से खराब हो सकती सेहत, ऐसे रखें अपने सेहत का ख्याल
फरवरी 20, 2025 | 20 Feb 2025 | 8:11 AM

मौसम में हो रहे बदलाव लगातार जारी हैं. तापमान भी लगातार बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी गर्मी तो कभी घने बादल. वहीं, इसी बीच बारिश भी हो रही हैं. ऐसे में बदलते मौसम में तबीयत खराब होना भी काफी आम समस्या बन गया है.