न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर भारत के इलाकों में ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. नव वर्ष का शुरुआत कड़ी सर्द के साथ हुई हैं. पिछले 24 घंटों में राज्यभर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया गई, जिससे तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई हैं. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई राज्य के कई हिस्सों में कोहरे और ठंडी हवाओं का कहर जारी हैं.
ऐसा ही हाल देश के उत्तरी भारत हिस्सों का भी हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है, जिससे लोगों को खास सतर्क रहने की सलाह दी जा रही हैं.
बढ़ी ठंड के साथ अस्पतालों में मरीज
हिमालय के पर्वत में हुई बर्फबारी का व्यापक असर झारखंड में पिछले दो दिनों से जारी है. सर्दी का सितम हाड़ कपकंपनी वाली ठंड और शीतलहरी हवा से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. ठंड का आलम है कि मॉर्निंग वाकरों की संख्या में आई 80 फ़ीसदी की गिरावट स्कूल की छुट्टी बढ़ाने की अभिभावकों ने मांग किया हैं. तीन दिनों में 13 लोगों की हुई ब्रेन स्टॉक से मौत हुई हैं. 25 फ़ीसदी मौसमी बीमारी का आंकड़ा बढ़ा हैं. जिससे अस्पतालों में मरीज की संख्या भी बढ़ रहे हैं. साथ ही ब्लड प्रेशर और हार्ट के रोगियों को सावधान रहना होगा.