झारखंड » सिमडेगाPosted at: सितम्बर 16, 2024 बिजली करंट लगने से महिला घायल
न्यूज11 भारत
बसिया//डेस्कः- बिजली करंट लगने से बसिया निवासी राधा देवी नामक महिला घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार राधा देवी के घर के पास एक बिजली का तार नीचे झूल रहा था. जिसकी चपेट में आने से उसे बिजली का जोरदार करंट लगा. जिससे उसके कमर और पीठ सेंसलेस हो गए और उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब उसके परिजन उसे सिमडेगा सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.