Saturday, Apr 26 2025 | Time 05:08 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


फिर हरे हुए जख्म : रांची-नई दिल्ली के बीच डाल्टेनगंज होकर चलेंगी एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, हजारीबाग रेलवे स्टेशन को अब भी करना पड़ रहा है इंतजार

कहां गए पीएम के वादे, जो हजारीबाग के सांसद से नहीं यहां के लोगों से उन्होंने किये थे
फिर हरे हुए जख्म : रांची-नई दिल्ली के बीच डाल्टेनगंज होकर चलेंगी एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, हजारीबाग रेलवे स्टेशन को अब भी करना पड़ रहा है इंतजार
प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: बिहार को एक के बाद एक कई सारी ट्रेनों के तोहफे मिल रहे हैं. झारखंड के राजधानी समेत कई जिलों को लंबी दूरी की टेने तीन साल के दौरान मिल चुकी है और इतने लंबे वक्त से यहां के लोग दिल्ली-कोलकाता और अन्य मेट्रोपोलियन सिटी के लिये लंबी दूरी के ट्रेन का आज भी इंतजार ही कर रहे हैं. वह भी तब जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद यहां के लोगों को हजारीबाग रेलवे लाइन और स्टेशन का उद्घाटन करते वक्त उन्होंने वायदा यह कहते हुए किया था कि इस रूट का शिलान्यास पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और उदघाटन उनके हाथों होने के बाद इस स्टेशन को कई लंबी दूरी ट्रेनों का तोहफा मिलेगा.

 

लेकिन तीन साल बीत गए, पर आमलोगों के लिये लंबी दूरी की कोई ट्रेन नहीं चली. एक ट्रेन वंदे भारत चलायी भी गयी तो वह भी पटना तक के लिए और उसमें भी यह आमलोगों के पहुंच से दूर है. अभी गर्मी में कई जोड़ी ट्रेन जब दी जा रही है तो तो उसमें भी हजारीबाग रेल रूट की अनदेखी चल रही है.

 

शनिवार को यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रांची नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलायी गई. गाड़ी संख्या 02877/02878 रांची-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन मुरी-बरकाकाना-टोरी-लातेहार- डालटनगंज-गढ़वा रोड-जपला-सासाराम डीडीयू- प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलाने का एलान हुआ है. गाड़ी संख्या 02877 रांची-नई दिल्ली समर स्पेशल 10 मई से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 2.40 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. 

 


 

यहां से 2.45 बजे प्रस्थान करेगी और 3.53 बजे टोरी पहुंचेगी. यहां से 03.55 बजे प्रस्थान कर 4.20 बजे लातेहार पहुंचेगी. यहां से 04.22 बजे ल प्रस्थान कर 05.13 बजे डालटनगंज पहुंचेगी. यहां से 05.15 बजे आगे रवाना होगी और छह बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी. यहां से 06.05 बजे प्रस्थान कर 22.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02878 नई दिल्ली- रांची समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 17.08 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी. यहां से 17.10 बजे प्रस्थान कर 17.40 बजे डालटनगंज पहुंचेगी. यहां से 17.42 बजे चलकर 18.40 बजे लातेहार पहुंचेगी. यहां से 18.42 बजे रवाना होगी और 19.10 बजे टोरी पहुंचेगी. यहां से 19.12 बजे चलकर 21.25 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. यहां से 21.30 बजे प्रस्थान कर 00.15 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 18 कोच होंगे. यह सब देख- सुनकर हजारीबाग के लोगों के जख्म हरे हो जा रहे हैं.
अधिक खबरें
पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया

ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 10:10 PM

एनटीपीसी केडी परियोजना से कोयला ढुलाई कर रही ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार पांडू के अबेड़कर मुहल्ला निवासी विकास कुमार उम्र 40 वर्ष पिता तेतर राम की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ओएसएल कंपनी के वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगने से हाइवा पूरी तरह से जल गया. घटना स्थल में पहुंचे पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर वाहन को जलता हुआ देखते रहे. विकास के दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तड़प रहे विकास के शरीर को इलाज के लिए हजारीबाग ले कर पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. विकास के मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा, नौकरी के मांग को लेकर 2.30 बजे से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम कर दिया.

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी में सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 4:32 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी 5 वाहन में टक्कर होने से 14 लोग घायल जिसमें जिसमें चार लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर सामने आ रही है.

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आये 3 बच्चे, एक की मौत
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:56 AM

बरही थाना क्षेत्र के बरही के धनबाद रोड में स्थित मदरसा ताफ़ूजे इस्लाम के समीप सड़क हादसे में 13 वर्षीय मो. हसन की मौके पर मौत हो गई हैं. वह अपने दो दोस्तों के साथ पैदल मदरसा पढ़ने जा रहा था. तभी धनबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मो. हसन की मौके पर ही मौत हो गई.